फ़ारूक़ी समाज सेवा मूवमेंट संगठन का एक 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रातः 11:30 बजे स्थित-गढ़ रोड, हापुड़ पर माoमुशी लाल जयंत जी ,राष्ट्रीय सदस्य ,अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा से मुलाकात की।

फ़ारूक़ी समाज सेवा मूवमेंट संगठन का एक 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रातः 11:30 बजे स्थित-गढ़ रोड, हापुड़ पर माoमुशी लाल जयंत जी ,राष्ट्रीय सदस्य ,अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा से मुलाकात की।


 फ़ारूक़ी समाज सेवा मूवमेंट संगठन का एक 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज दिo:29.09.019 ( रविवार),प्रातः 11:30 बजे स्थित-गढ़ रोड, हापुड़ पर माoमुशी लाल जयंत जी ,राष्ट्रीय सदस्य ,अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा से मुलाकात की।नेतृवकर्ता संगठन अध्यक्ष हाजी अब्दुल कादिर फ़ारूक़ी रहे ।इस मौके पर संगठन कार्ये कर्ताओ ने मुंशी जी को फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुंशी जी को अफ़ज़ाल फ़ारूक़ी , प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश  और अनवार फ़ारूक़ी प्रदेशाध्यक्ष गुजरात प्रान्त की ओर से फ़ारूक़ी समाज की समस्याओ से सम्बंधित संयुक्त रूप से समस्या पत्र सौंपा गया।इस मौके पर हाजी क़ादिर फ़ारूक़ी ने कहा कि आज देश के विकास और आधुनिक दौर में पहुँचने के बाद भी दुर्भागय से फ़ारूक़ी समाज के लोग चाहे सामाजिक ,आर्थिक, शेक्षणिक या राजनेतिक हो हर स्तर पर पिछड़े के पिछड़े ही चले आ रहे हैं जबकि उस के मुकाबले प्रत्येक साम्प्रदायों के लोग विकास में कही से कही आगे पहुँच गए हैं।फ़ारूक़ी समाज के मौजूदा हालातों से निपटने के लिए ही 19 साल पहले यह फ़ारूक़ी समाज सेवा मूवमेंट को बनाया गया था ताकि समाज के बदतर हालातों को बदला जा सके।ख़ुशी की बात है आज फ़ारूक़ी समाज में हमारे नि:स्वार्थ और निष्काम सेवा कार्ये की बदौलत सकारात्मक परिणाम जागरूकता रूप से दिखलाई देने लगे।आज हमारे समुदाय जनो को बेहद जरूरत सामाजिक न्याय पाने की है,जिसके लिए
मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है वह फ़ारूक़ी समाज को सामाजिक न्याय दिलाये जाना सुनिचित कराये, जिसकी अति जरूरत है।प्रतिनिधि मंडल में एच.ए.क्यू. फ़ारूक़ी, अख्तर फ़ारूक़ी,  अफ़ज़ाल फ़ारूक़ी-प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ,अनवार मौo   फ़ारूक़ी-प्रदेशाध्यक्ष गुजरात प्रान्त, फ़ैय्याज फ़ारूक़ी ,असलम फ़ारूक़ी, हाशिम फ़ारूक़ी, आकिल फ़ारूक़ी, रईस फ़ारूक़ी, इस्लामुद्दीन फ़ारूक़ी ,शाहिद फ़ारूक़ी -नगराध्यक्ष   हापुड़ ,शकील फ़ारूक़ी जिला सदस्य हापुड़ आदि शामिल रहे